इंदौर में जवाहर मार्ग स्थित पुल क्षतिग्रस्त, यातायात रोका
इंदौर। शनिवार को लगातार हुई भारी बारिश के चलते इंदौर के जवाहर मार्ग पर स्थित एक पुल का पिलर क्षतिग्रस्त हो गया। पिलर का हिस्सा ढहने की खबर लगते ही पुल के ऊपर ट्रैफिक रोक दिया गया।
जवाहर मार्ग पर प्रेमसुख टॉकीज के समीप पुल की स्थिति पहले से ही जर्जर थी, लेकिन पिछले कई घंटों से हो रही बारिश के कारण पुल के मध्य के पिलर का बड़ा हिस्सा ढह गया। नगर निगम के इंजीनियर मौके पर पहुंचे और पुल का मुआयना किया।
इधर महापौर मालिनी गौड़ भी अधिकारियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंची और पुल की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पुल सुधारने के निर्देश दिए। फिलहाल बारिश रुकने के बाद पुल को रिपेयर करने का काम शुरू किया जाएगा। काम के लिए विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को अनंत चतुर्दशी का चल समारोह निकलना है और झांकी मार्ग इस पुल से कुछ ही मीटर दूर है।