सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. chhindwara muharram Procession accident
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018 (20:28 IST)

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में मोहर्रम जुलूस के दौरान हादसा, 12 घायल

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में मोहर्रम जुलूस के दौरान हादसा, 12 घायल - chhindwara muharram Procession accident
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में शुक्रवार को मोहर्रम के जुलूस के दौरान मकान का छज्जा गिरने से 12 लोग घायल हो गए। घायलों में 4 छोटी बच्चियां भी शामिल हैं। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के रॉयल चौक में एक मकान की छत पर खडे़ लोग मोहर्रम का जुलूस देख रहे थे, तभी मकान का छज्जा भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में कोतवाली टीआई समरजीतसिंह समेत एक दर्जन लोग घायल हुए हैं।
 
जिस समय यह हादसा हुआ उस समय टीआई सिंह वहीं ड्‍यूटी पर तैनात थे। सिंह को भी सिर में गंभीर चोट आई है। उनके साथ ड्‍यूटी पर मौजूद 2 आरक्षक भी घायल हो गए।

सभी घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया है। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों को नागपुर भेजा गया है। घायलों में 2 से 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।