उज्जैन में स्कूल वैन पलटने से चालक की मौत, 23 बच्चे घायल
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार सुबह एक स्कूल वैन के पलटने से उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वैन में सवार 23 बच्चे घायल हो गए।
नीलगंगा पुलिस थाने की नगर पुलिस अधीक्षक वंदना चौहान ने बताया कि यह वैन मदरलैंड पब्लिक स्कूल द्वारा संचालित की जाती थी और हादसा पंचकोशी-धतरवादा रोड पर हुआ। हादसे के वक्त चालक के अलावा वैन में 23 बच्चे सवार थे।
चौहान के मुताबिक, इस हादसे में वैन के चालक दीपक देवड़ा (27) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 23 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस द्वारा उज्जैन जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही जिला प्रशासन को घायल बच्चों के लिए पर्याप्त चिकित्सकीय इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।