गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Regional News, Madhya Pradesh, Gandhi Jayanti
Written By
Last Modified: भोपाल , शुक्रवार, 9 सितम्बर 2016 (21:13 IST)

मप्र में गांधी जयंती से मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन

मप्र में गांधी जयंती से मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन - Regional News, Madhya Pradesh, Gandhi Jayanti
भोपाल। गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश में 2 से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह आयोजित किया जाएगा। यह कदम समाज में बढ़ती हुई मद्यपान, तम्बाकू, सिगरेट और नशीले मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम का वातावरण बनाने और जन-जागृति कार्यक्रमों के माध्यम से आम-जनता को अवगत करवाने के लिए किया जा रहा है।
      
सामाजिक न्याय और नि:शक्त जन कल्याण विभाग ने सभी कलेक्टरों को इस सप्ताह के दौरान जिले के विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, नगर निगम, नगर पालिका, जिला और जनपद पंचायत, स्वैच्छिक संस्थाओं में नशा मुक्ति का जन-जागृति अभियान चलाने को कहा है।
     
आधिकारिक जानकारी के अनुसार 'मद्य निषेध सप्ताह' के दौरान सेमीनार, वर्कशाप, रैली, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिताएं एवं नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए जन-जन को नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
हवाई जहाज की तरह मोदी के वायदे भी हुए हवा हवाई : राहुल