सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. President Kovind to visit Madhya Pradesh from 27 to 29 May
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 मई 2022 (20:26 IST)

राष्ट्रपति कोविंद 27 से 29 मई तक मध्यप्रदेश के दौरे पर

राष्ट्रपति कोविंद 27 से 29 मई तक मध्यप्रदेश के दौरे पर - President Kovind to visit Madhya Pradesh from 27 to 29 May
भोपाल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 से 29 मई तक मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कुछ स्वास्थ्य संस्थानों की आधारशिला रखेंगे और एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रदेश के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि कोविंद 27 मई को भोपाल पहुंचेंगे। वे अगले दिन प्रदेश की राजधानी में कुछ नए स्वास्थ्य संस्थानों के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेंगे। अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति 29 मई को कालिदास अकादमी में अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन के प्रतिभागियों को संबोधित करने उज्जैन जाएंगे।
 
उन्होंने बताया कि कोविंद उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे और बाद में इंदौर होते हुए दिल्ली रवाना होंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति कोविंद के दौरे की तैयारियों की सोमवार को समीक्षा की।
ये भी पढ़ें
मान ने भ्रष्टाचार के आरोपी मंत्री विजय सिंगला को कैबिनेट से किया बर्खास्त, केजरीवाल बोले- फैसले पर पूरे देश को गर्व