मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Police raids Congress MLA Umang Singhar for arrest
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 22 नवंबर 2022 (10:06 IST)

रेप के आरोप में फंसे कांग्रेस विधायक की तलाश में भोपाल से धार तक पुलिस के छापे, उमंग सिंघार ने खुद को बताया बेगुनाह, सुसाइड की भी कहीं बात

रेप के आरोप में फंसे कांग्रेस विधायक की तलाश में भोपाल से धार तक पुलिस के छापे, उमंग सिंघार ने खुद को बताया बेगुनाह, सुसाइड की भी कहीं बात - Police raids Congress MLA Umang Singhar for arrest
भोपाल। रेप और मारपीट के आरोप में फंसे मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने भोपाल के साथ धार स्थित कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के घर पर दबिश दी लेकिन दोनों ही स्थानों पर पुलिस को कांग्रेस विधायक हाथ नहीं लगे। भोपाल में पुलिस ने शाहपुरा स्थित उमंग सिंघार के बंगले पर पहुंची लेकिन वहां पर विधायक नहीं मिले।

क्या है कांग्रेस विधायक पर आरोप?-धार के नौगांव थाने में 38 वर्षीय महिला ने कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार  के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला की शिकायत पर धार पुलिस ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और गुजरात चुनाव में सह प्रभारी और विधायक उमंग सिंगार के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को की गई शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि धार में पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पीछे विधायक निवास में उमंग सिंघार ने नवंबर 2021 से नवंबर 2022 के बीच उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है। इसके साथ महिला ने विधायक पर अप्राकृतिक कृत्य किए जाने का भी आरोप लगाया है। नौगांव पुलिस ने कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ आइपीसी की धारा 376, 377 और 498 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

जबलपुर की रहने वाली पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में विधायक पर भोपाल में अप्रैल 2022 में शादी करने का भी दावा किया है। वहीं पीड़िता न कांग्रेस विधायक पर मारपीट और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने भी आरोप लगाया है।

कांग्रेस विधायक ने बताया राजनीतिक षडयंत्र- वहीं कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने अपने उपर लगे आरोपों को राजनीतिक षडयंत्र बताया है। एक वीडियो संदेश में उमंग सिंघार ने महिला के आरोपों को निजी मामला बताते हुए आरोपों को झूठा बताया है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि वह खुद महिला की प्रातड़ना से परेशान होकर सुसाइड की बात सोचने लगे थे। उमंग सिंघार ने आगे यह भी कहा कि महिला ब्लैकमेल कर पिछले कई दिनों से मुझसे दस करोड़ रुपए मांग कर रही थी और नहीं देने पर मेरे खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराने की धमकी दे रही थी।

इसके साथ महिला मुझे पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से भी प्रताड़ित कर रही थी मेरे मारपीट कर गाली गलौज कर रही थी। कांग्रेस विधायक का दावा है कि उन्होंने महिला के खिलाफ 2 नवंबर को पुलिस में आवेदन दिया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कांग्रेस विधायक ने कहा आदिवासी समाज से आने के कारण मुझे बदनाम करने के लिए वह मेरी प्रतिष्ठा खराब करने के लिए षड्यंत्र करके मुझे बदनाम किया जा रहा है।

उमंग सिंघार के बहाने कांग्रेस पर हमलावर भाजपा- कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार पर रेप की FIR होने के बाद भाजपा हमलावर है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट किया कि “मुझे मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि कांग्रेस विधायक के खिलाफ FIR कराने वाली पीड़िता कांग्रेस की पदाधिकारी हैं और वर्तमान में पार्टी के विभिन्न पदों पर है। प्रियंका जी, आप देश की बात करती हो, पार्टी मे ही महिलाएं असुरक्षित है। 'लङकी हूं लड़ सकती हूं' का आप का नारा पार्टी मे ही दम तोड़ रहा है। लगता है जब कांग्रेसियों के पापाचार सामने आते हैं, तो प्रियंका जी आंख व कान बंद कर लेती हैं”।

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि उमंग सिंघार गुजरात के सह प्रभारी हैं, अब आप सोचिए कि ऐसे लोग गुजरात के सह प्रभारी हैं तो गुजरात में क्या होने वाला है। उमंग सिंघार जैसे लोग जिन पर एक आरोप नहीं है बल्कि इनके ऊपर आरोपों की श्रृंखला है। आपको ध्यान होगा पिछले समय भोपाल के अंदर हमारी कोई एक बहन ने आत्महत्या कर ली थी, उसमें भी यही कह रहे थे कि मैंने शादी कर ली थी और वह फिर मुझे यह कर रही थी।

आज यहां पर इस प्रकार की घटना पर एक बहन ने एफआईआर दर्ज कराई है और भी कई प्रकरण है। मुझे तो सुनने में मिला है कि पता नहीं लंबी फेहरिस्त है अरे कांग्रेस का क्या यही चरित्र है। मध्य प्रदेश के अंदर यही आपके नेता हैं उमंग सिंघार जैसे लोग और इनके बारे में कमलनाथ और कांग्रेस के नेतृत्व को जवाब देना चाहिए  मैं तो कहता हूं, केंद्रीय नेतृत्व को भी राहुल गांधी जी आप मध्यप्रदेश आ रहे हैं, आप गुजरात भी जा रहे है गुजरात के सह प्रभारी प्रभारी हैं,वह लोग महिलाओं के साथ इस प्रकार की घटनाएं कर रहे है। उनके ऊपर जिस प्रकार की धाराएं लगी हैं, इनको तत्काल गिरफ्तार करके जेल के सीखचों में पहुंचाना चाहिए

उमंग सिंघार पर पहले भी लग चुके है आरोप-धार जिले की गंधवानी विधानसभा सीट से कांग्रेस के वर्तमान विधायक उमंग सिंघार इससे पहले इस तरह के आरोपों से घिर चुके है। भोपाल मे उमंग सिंघार की करीबी महिला मित्र सोनिया भरद्धाज की खुदकुशी मामले में कांग्रेस विधायक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। मई 2021 में पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के शाहपुरा के बी सेक्टर में अंबाला की रहने वाली 38 साल की सोनिया भारद्धाज ने कमरे की ग्रिल से लटककर फांसी लगा ली थी। सोनिया के पर्स से पुलिस को मिले सुसाइड नोट में उमंग सिंघार का जिक्र करते हुए लिखा था कि मैं तुम्हारी जिंदगी में जगह चाह रही थी लेकिन अब और इंतजार नहीं कर सकती। मृतक महिला ने सुसाइड नोट में उमंग पर चीजों को नहीं समझने और बहुत गुस्सा करने का भी जिक्र किया है। सुसाइड नोट में परेशान होकर आत्महत्या करने की बात भी लिखी है।