गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Big negligence in Rajgarh, Madhya Pradesh, cow entered the ICU ward of the hospital
Written By
Last Updated : रविवार, 20 नवंबर 2022 (14:19 IST)

MP के राजगढ़ में बड़ी लापरवाही, अस्पताल के ICU में घुसी गाय

MP के राजगढ़ में बड़ी लापरवाही, अस्पताल के ICU में घुसी गाय - Big negligence in Rajgarh, Madhya Pradesh, cow entered the ICU ward of the hospital
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां सुरक्षा गार्ड नहीं होने के कारण अस्‍पताल के आईसीयू वार्ड में गाय घुस गई। सोशल मीडिया पर अस्पताल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बाद में अस्पताल प्रशासन ने स्टाफ सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की। यह घटना हमारे पुराने कोविड आईसीयू वार्ड की है।

खबरों के अनुसार, राजगढ़ जिला अस्पताल से लापरवाही की एक और तस्वीर सामने आई है। यहां सुरक्षा गार्ड नहीं होने के कारण अस्‍पताल के आईसीयू वार्ड में गाय घुस गई, जो काफी देर तक वार्ड में ही घूमती रही।

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में गाय को खुलेआम घूमते और अस्पताल परिसर में मौजूद कचरे के डिब्बे से मेडिकल वेस्ट खाते हुए देखा गया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने स्टाफ सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की है।

इससे पहले मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा था कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद 3 लोगों को बर्खास्त कर दिया गया। ऐसी ही एक घटना पिछले साल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के जिला अस्पताल में हुई, जहां वार्ड में एक कुत्ता घुस गया था
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
मैनपुरी उपचुनाव : मंच पर अखिलेश ने छुए पैर, पिघल गए चाचा शिवपाल