• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Pig attacks two labours
Written By
Last Modified: बैतूल , शनिवार, 4 जून 2016 (13:31 IST)

दो मजदूरों पर जंगली सूअर का हमला

Pig
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के झल्लार थाना क्षेत्र के ग्राम सोनाझार में डैम पर काम कर रहे 2 मजदूरों पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया जिससे दोनों मजदूर घायल हो गए।
 
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि डैम के निर्माण में लगे 2 मजदूरों मुकेश धुर्वे और रामसिंग सोनाझर पर जंगली सूअर ने गुरुवार को हमला कर दिया जिससे दोनों मजदूर जख्मी हो गए।
 
दोनों व्यक्तियों के हाथ, पैर और कमर में चोट आने पर उपचार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले की सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंच गए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मोदी-गनी ने किया अफगानिस्तान-भारत मैत्री बांध का उद्घाटन