गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Physical test will have 50 percent marks in police constable recruitment in Madhya Pradesh
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: सोमवार, 14 मार्च 2022 (15:21 IST)

मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती में फिजिकल टेस्ट के होंगे 50 फीसदी अंक, विधानसभा में सीएम शिवराज का बड़ा एलान

मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग में 6 हजार पदों पर चल रही भर्ती प्रकिया

मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती में फिजिकल टेस्ट के होंगे 50 फीसदी अंक, विधानसभा में सीएम शिवराज का बड़ा एलान - Physical test will have 50 percent marks in police constable recruitment in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विधानसभा में बड़ा एलान किया है। विधानसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में पुलिस आरक्षक की भर्ती परीक्षा में 50 फीसदी अंक फिजिकल परीक्षा के होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने यह फैसला ग्रामीण इलाकों के साधारण परिवार से आने वाले प्रतिभागियों को पुलिस सेवा में ज्यादा से ज्यादा मौका मिल सके इसके लिए किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस भर्ती में फिजिकल परीक्षा पूरी परदर्शिता के साथ की जाएगी और इसके लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। सरकार के इस फैसले का उद्धेश्य ग्रामीण इलाकों के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका देना है। मुख्यमंत्री के इस एलान के बाद  मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में 50 अंक फिजिकल परीक्षा के होंगे।

गौरतलब है कि वर्तमान में प्रदेश मे 6 हजार पुलिस आरक्षकों की भर्ती की जा रही है। फिजिकल परीक्षा के नंबर बढ़ान को लेकर प्रतिभागी लंबे समय से मांग कर रहे थे जिसके बाद आज यह बड़ा फैसला किया गया। जिसके बाद सरकार ने यह बड़ा फैसला किया है।
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, विस्फोट में ITBP अधिकारी शहीद, एक जवान घायल