• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. National-level athlete drowns while clicking selfie
Written By
Last Updated :भोपाल , रविवार, 31 जुलाई 2016 (12:28 IST)

सेल्फी ले रही थीं महिला एथलीट, तालाब में डूबने से मौत

National-level athlete
भोपाल। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के भोपाल स्थित रीजनल सेन्टर में वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए बनाए गए तालाब में सेल्फी लेते समय एक महिला एथलीट की डूबने से मौत हो गई है।
 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने बताया कि मूलरूप से उत्तराखंड निवासी पूजा (20) यहां गोरेगांव स्थित साई के रीजनल सेन्टर में प्रशिक्षण के लिए आई थी।
 
शनिवार शाम दो अन्य लडकियों के साथ तालाब के किनारे सेल्फी लेते समय वह दुर्घटनावश तालाब में डूब गई। उसे डूबता देख वहां मौजूद लडकियों ने शोर मचाया जिससे अन्य खिलाड़ी वहां पहुंच गए और उसे तालाब से निकालकर अस्पताल ले गए, वहां उसकी मौत हो गई।
 
चंदेल ने बताया कि वह नेशनल मेडलिस्ट थी और उसने पिछले वर्ष हैदराबाद में खेले गए जूनियर फेडरेशन कप में रजत पदक हासिल किया था। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
वावरिंका को हराकर निशिकोरी फाइनल में