• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kei Nishikori beats Stan Wawrinka
Written By
Last Modified: टोरंटो , रविवार, 31 जुलाई 2016 (13:16 IST)

वावरिंका को हराकर निशिकोरी फाइनल में

Kei Nishikori
टोरंटो। जापान के केई निशिकोरी ने स्टेन वावरिंका की गिरती फार्म का फायदा उठाते हुए 7-6, 6-1 से जीत दर्ज की और एटीपी टोरंटो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।
 
एशिया के शीर्ष वरीय खिलाड़ी निशिकोरी 2016 में कल मास्टर्स 1000 के दूसरे फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे। तीसरी वरीयता प्राप्त यह खिलाड़ी मियामी के फाइनल में नोवाक जोकोविच से हार गया था।
 
अब निशिकोरी का सामना सर्बिया के शीर्ष वरीय जोकोविच और फ्रांस के गेल मोंफिल्स के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज के इस फैसले से हैरान थे अश्विन...