वेस्टइंडीज के इस फैसले से हैरान थे अश्विन...
किंग्स्टन। भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि वह सबीना पार्क की इस नम पिच पर वेस्टइंडीज के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले से काफी हैरान थे। यहां उन्होंने शानदार गेंदबाजी शुरुआती दिन पांच विकेट चटकाए, जिससे मेजबान टीम दूसरे क्रिकेट टेस्ट में पहली पारी में महज 196 रन पर सिमट गई।
अश्विन ने शुरुआती दिन के खेल के बाद कहा कि मैं काफी हैरान था कि उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जैसा कि विराट कोहली ने जिक्र किया था, इसमें थोड़ी नमी थी।
उन्होंने कहा, 'शायद मैंने भी पहले बल्लेबाजी की होती। लेकिन उनकी मजबूती को देखते हुए, मुझे लगा कि यह थोड़ा आश्चर्यजनक फैसला था। और फिर उन्होंने तेजी से तीन विकेट गंवा दिए।'
भारतीय तेज गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के महज सात रन पर तीन विकेट झटक लिए थे लेकिन मालरेन सैमुअल्स और जर्मेन ब्लैकवुड ने अच्छी साझेदारी निभाई। अश्विन ने लंच से पहले इस भागीदारी का अंत किया और फिर 34 टेस्ट में 18वीं बार पांच विकेट हासिल किए।
उन्होंने कहा कि ब्लैकवुड के जवाबी हमले से मैं सचमुच हैरान हो गया। इसने एक तरह से खेल में संतुलन ला दिया। और हमें मैच में वापसी के लिए दो बार साझेदारी तोड़नी पड़ी।
अश्विन ने कहा, 'यह स्पष्ट रूप से ऐसा खेल है जिसमें अनुभवी टीम ज्यादा मौके हासिल कर रही है। थोड़े से अनुभव और सही समय पर वार करने से मैच करीबी हो सकता है।'
उन्होंने कहा कि हर कोई यह सोचकर क्रिकेट खेलना शुरू करता कि एक दिन वह ऐसा कुछ हासिल करे जो किसी ने नहीं किया हो। मैं अपने कैरियर के ऐसे चरण में पहुंचकर खुश हूं जिसमें मैं उन खिलाड़ियों की तुलना में बेहतर हूं जो यह खेल खेल चुके हैं।
अश्विन ने कहा कि यह देखकर अच्छा लगता है लेकिन एक चीज यही है कि आप जहां भी हो, वहीं से सुधार करने की लगातार कोशिश करते हो। मुझे लगता है कि बदलाव काफी अहम हैं। यह अच्छा है लेकिन कल अलग दिन होगा और आपको सुधार करते रहना होगा। (भाषा)