शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Mirchi Baba Dharna outside the house in Bhopal
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (17:53 IST)

भोपाल में घर के बाहर मिर्ची बाबा का धरना, सीएम हाउस के बाहर अनशन का किया था एलान

भोपाल में घर के बाहर मिर्ची बाबा का धरना, सीएम हाउस के बाहर अनशन का किया था एलान - Mirchi Baba Dharna outside the house in Bhopal
भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में मिर्ची बाबा का नाम फिर चर्चा में है। गुरुवार क भोपाल में गौवंश की हत्या और गौशाला में गायों की मौत के मामले को लेकर मिर्ची बाबा अपने घर के बाहर ही अनशन पर बैठ गए। दरअसल मिर्ची बाबा ने आज मुख्यमंत्री निवास  के बाहर अनशन पर बैठने का ऐलान किया था। जिसके बाद पुलिस ने मिर्ची बाबा को घर में नजरबंद कर दिया जिसके विरोध में वो अपने ही घर के बाहर अनशन पर बैठे हुए।
 
मिर्ची बाबा का आरोप है कि प्रदेश के कई जिलों में गौशाला में गायों की मौत हो रही है कोई देखने वाला नहीं है। वो हर कीमत में गौवंश की रक्षा करेंगे। इसी के साथ साथ मिर्ची बाबा ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो मुझे पाखंडी बोल रहे लेकिन नरोत्तम मिश्रा गायों की मौत पर चुप क्यों है? 
 
वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मिर्ची बाबा पर तंज कसते हुए कहा कि क्या ये वहीं मिर्ची बाबा है जो दिग्विजय सिंह के चुनाव हारने पर आत्महत्या करने वाले थे। वे स्वस्थ्य और प्रसन्न रहे। मिर्ची बाबा से अनुरोध है ईश्वर में ध्यान लगाए पाखंडों की तरफ न जाए।
 
आपको बता दें कि मिर्ची बाबा हमेशा सुर्खियों में रहे हैं इससे पहले वो दिग्विजय सिंह के चुनाव को लेकर दिए गए बयान के समय काफी सवालों के कठघरे में खड़े हो गए थे। मिर्ची बाबा ने 2019 लोकसभा चुनाव के समय ये कहा था कि दिग्विजय सिंह भोपाल से चुनाव हार जाएंगे तो जिंदा समाधि ले लेंगे जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था। हालांकि फिर मिर्ची बाबा को माफी मांगना पड़ी थी।
 
 
ये भी पढ़ें
टोयोटा किर्लोस्कर ने लॉन्च की नई दमदार पिकअप एसयूवी Hilux, देखिए क्या हैं धांसू फीचर्स