• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. indore bhopal madhya pradesh coronavirus cases update
Written By
Last Modified: रविवार, 16 जनवरी 2022 (00:30 IST)

इंदौर में कोरोना के रिकॉर्ड 1852 नए मामले, एक की मौत, भोपाल में 1175 मरीज मिले

इंदौर में कोरोना के रिकॉर्ड 1852 नए मामले, एक की मौत, भोपाल में 1175 मरीज मिले - indore bhopal madhya pradesh coronavirus cases update
इंदौर। इंदौर में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के नए मरीजों ने रिकॉर्ड तोड़ा। शनिवार को 1852 नए मरीज मिले। एक की मौत भी कोरोना के कारण हुई। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5315 पॉजिटिव केस मिले हैं। 1186 मरीज ठीक हुए। एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 25,523 हो गया है। इनमें से 819 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1175 नए मामले सामने आए।

रतलाम में शनिवार को कोरोना ने मात्र 10 दिन में शतक लगा ही दिया। जिले में कोरोना संक्रमण की प्राप्त रिपोर्ट में 101 नए संक्रमित मिले हैं। हालांकि किसी की मौत नहीं हुई है। नए साल के पहले महीने में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से ऊपर गई है। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 500 से ज्यादा हो गई है।

देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक इंदौर जिले में एक्टिव केस की संख्‍या 8940 हो गई है। शनिवार को 10862 सेंपल्स की जांच की गई जिसमें से 1852 पॉजिटिव मिले हैं। एक की मौत भी कोरोना के कारण हुई। शनिवार को 463 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौटे हैं।