मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona cases decreased in Delhi, Health Minister said - peak came in the capital
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 जनवरी 2022 (18:27 IST)

दिल्ली में घटे Corona केस, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- राजधानी में पीक आया

दिल्ली में घटे Corona केस, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- राजधानी में पीक आया - Corona cases decreased in Delhi, Health Minister said - peak came in the capital
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले शुक्रवार की तुलना में घटकर आए हैं। दूसरी ओर, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि ऐसा लगता है राजधानी में कोरोना का पीक आ गया है।
 
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,718 मामले सामने आए हैं, जबकि 30 लोगों को संक्रमण के चलते जान गंवानी पड़ी। शुक्रवार को कोरोना केस 24 हजार के लगभग थे। वहीं, संक्रमण दर 30.64 प्रतिशत दर्ज की गई। इस दौरान 67,624 नमूनों की जांच की गई। 
 
दिल्ली में पीक आया : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि ऐसा लगता है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी अपने चरम पर पहुंच चुकी है और जब संक्रमण के मामले घटकर 15 हजार तक आ जाएंगे तो सरकार पाबंदियों में ढील देने पर विचार करेगी।
 
दिल्ली में बृहस्पतिवार को सर्वाधिक 28,867 नए मामले सामने आए थे जो महामारी शुरू होने से अब तक 24 घंटे में आए सबसे अधिक मामले थे। जैन ने कहा कि हम कह सकते हैं कि मामलों के लिहाज से महामारी दिल्ली में चरम पर पहुंच चुकी है। संक्रमण की गति धीमी होनी शुरू हो गई है। देखते हैं कब कमी आएगी।
 
ये भी पढ़ें
इंदौर के कलाकारों का पहला उर्दू ड्रामा बना ज़बरदस्त आकर्षण का केंद्र, खूब मिली दाद