सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Marriage, Madhya Pradesh, State Commission for Women,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 अगस्त 2016 (23:13 IST)

शादी के बाद लड़की को बेचने का मामला आयोग पहुंचा

शादी के बाद लड़की को बेचने का मामला आयोग पहुंचा - Marriage, Madhya Pradesh, State Commission for Women,
सागर। मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की सागर में हुई सुनवाई में शादी के बाद एक लड़की को बेचने का मामला सामने आया। आयोग ने इस मामले में लड़की के पति को तलब किया है। आयोग की अध्यक्ष लता वानखेड़े और सदस्य गंगा उइके ने सागर में दो दिवसीय सुनवाई के पहले दिन 15 प्रकरणों की सुनवाई की। 
सुनवाई के दौरान शादी के बाद लड़की को बेचने का एक मामला सामने आया। पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी लड़की की शादी कटनी में हुई थी। उसके पति ने लड़की को राजस्थान में बेच दिया। इसकी जांच पड़ताल कराई जा रही है। इसमें आयोग ने लड़की के पति को पुलिस के माध्यम से तलब किया है।
 
सुनवाई के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए वानखेड़े ने कहा कि आयोग में महिलाओ से संबंधित आठ हजार प्रकरण लंबित हैं, जिनमें से अधिकांश दहेज प्रताड़ना एवं घरेलू हिंसा से संबंधित हैं। सागर में 30 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए थे। इसमें से आज 15 प्रकरणों में कुछ में आवेदक और कुछ में अनावेदक उपस्थित हुए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
शाहरुख के लिए हिरण की चमड़ी से बनी सैंडल, खानी पड़ी जेल की हवा