बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Maharastra ATS arrested one in Khargone
Written By
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 15 मार्च 2017 (14:06 IST)

आईएस से जुड़े मामले में खरगोन से एक हिरासत में

Maharastra ATS
मुंबई। महाराष्ट्र के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से संबंधित एक मामले में मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से 26 वर्षीय एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
 
महाराष्ट्र एटीएस की नागपाड़ा इकाई के एक दल के अधिकारियों ने मंगलवार को मध्यप्रदेश पुलिस की मदद से ए. शेख को खरगोन स्थित उसके घर से हिरासत में लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसे पूछताछ के लिए मुंबई लाया जा रहा है।
 
पुलिस के अनुसार शेख प्रतिबंध संगठन से कथित संबंधों को लेकर गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति से कथित तौर पर लगातार संपर्क में था। शेख एमटेक की पढ़ाई पूरी कर चुका है। अधिकारी ने कहा कि शेख को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। हम मामले में उसकी भूमिका की जांच कर रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इज्जत बचाने के लिए महिला ने युवक को गोली से उड़ाया