• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Mahakaleshwar Temple Committee Ujjain
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (23:17 IST)

एक दिन में महाकालेश्वर मंदिर को 10 लाख से अधिक आय

एक दिन में महाकालेश्वर मंदिर को 10 लाख से अधिक आय - Mahakaleshwar Temple Committee Ujjain
उज्जैन। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में स्थित भगवान महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण महीने के दूसरे सोमवार एक ही दिन में लड्डू प्रसाद, सिक्के तथा अन्य सामग्री विक्रय पर 10 लाख 47 हजार 230 रुपए की राशि प्राप्त हुई। श्रावण महीने में शिवभक्तों के आने वालों का तांता लगा हुआ है। श्रावण-भादौ माह में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आ रहे हैं। मंदिर में समिति की ओर से लड्डु प्रसादी, चांदी के सिक्के तथा थ्रीडी फोटो का काउंटर लगाए गए हैं। 
 
10 जुलाई से शुरु हुए श्रावण माह के प्रथम आठ दिन में 48 लाख 53 हजार 930 रुपए की लड्डू प्रसादी के पैकेट एवं अन्य सामग्री श्रद्धालुओं ने खरीदे। मंदिर में इस प्रथम सप्ताह में 17 क्विंटल 881 किलो लड्डू का विक्रय हुआ। मंदिर सूत्रों के अनुसार श्रावण माह के आठ दिनों में दान और 250 रुपए के टिकिट लेकर दर्शन करने से 54 लाख 17 हजार 715 रुपए की राशि प्राप्त हुई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नीतीश-तेजस्वी की मुलाकात से गतिरोध होगा खत्म!