• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh Tiger State in the country for the second time in a row
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शनिवार, 29 जुलाई 2023 (16:07 IST)

मध्यप्रदेश लगातार दूसरी बार टाइगर स्टेट, 526 से बढ़कर 785 हुई संख्या

मध्यप्रदेश लगातार दूसरी बार टाइगर स्टेट, 526 से बढ़कर 785 हुई संख्या - Madhya Pradesh Tiger State in the country for the second time in a row
भोपाल। मध्यप्रदेश लगातार दूसरी बार देश में  टाइगर स्टेट का दर्जा हासिल किया है। अंतरराष्ट्रीय टाइगर डे पर केंद्र सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में इस समय टाइगरों की संख्या 785 है। गौरतलब है कि 2018 में बाघों की हुई गणना में प्रदेश में टाइगरों की संख्या 526 थी। ऐसे में प्रदेश में तकरीबन 4 साल में 259 टाइगर बढ़े है।

प्रदेश के एक बार फिर टाइगर स्टेट का दर्ज हासिल करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बधाई देते हुए लिखा कि “अत्यंत हर्ष की बात है कि हमारे प्रदेशवासियों के सहयोग और वन विभाग के अथक प्रयासों के फलस्वरूप, चार वर्षों में हमारे प्रदेश में जंगल के राजा बाघों की संख्या, 526 से बढ़कर 785 हो गई है। मैं पूरे प्रदेश की जनता को, वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण में उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद और बधाई देता हूँ। आइये हम सब मिलकर अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर भावी पीढ़ियों के लिए प्रकृति संरक्षण का पुनः संकल्प लें”।
 

रिपोर्ट के मुताबिक देश में इस समय बाघों की कुल संख्या 3167 है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 16 वर्षों में देश में बाघों की संख्या ढाई गुना से अधिक हो गई है। अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो 2006 में देश में बाघों की संख्या 1411 थी,  वहीं 2010 में 1706, 2014 में 2228 और 2018 में 2967 थी। मध्यप्रदेश में 785  टाइगरों की संख्या के साथ रिपोर्ट में पहले नंबर पर आने वाला राज्य बन गया है।
 

रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक में 563, उत्तराखंड में 560, महाराष्ट्र में 444 और तमिलनाडु में 306 बाघों के साथ देश के शीर्ष 5 राज्यों में है।