गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh : General Promtion will not give college and University an
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: सोमवार, 25 मई 2020 (15:03 IST)

बड़ी खबर : यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में नहीं होगा जनरल प्रमोशन,जुलाई में फाइनल ईयर की परीक्षा

परीक्षाओं को लेकर उच्च शिक्षा विभाग जल्द जारी करेगा गाइडलाइन

Madhya Pradesh
भोपाल। कोरोना संकट के बीच प्रदेश के विश्वविद्यालयों में होने वाली परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर स्टूडेंट्स  किसी को भी जनरल प्रमोशन नहीं मिलेगा।

राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उच्च शिक्षा विभाग की बैठक में यूनिवर्सिटीज की परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया गया। राजभवन की मंजूरी बाद अब उच्च शिक्षा विभाग जल्द ही परीक्षाओं और नए सत्र को लेकर विस्तृत आदेश जारी करेगा।

स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई के बीच होगी। बाकी परीक्षाएं कोरोना संक्रमण ठीक होने के बाद आयोजित की जाएंगी। किसी भी कक्षा में जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा। वहीं तकनीकी विश्वविद्यालय की परीक्षा 16 से 30 जून के बीच होगी। वहीं अन्य सेमेस्टर की परीक्षा कोरोना संकट खत्म होने के बाद होगी।

वहीं यूनिवर्सिटीज में नया शैक्षाणिक सत्र कोरोना संकट के चलते जुलाई में नहीं शुरू होगा। फर्स्ट ईयर में नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों  क शिक्षण सत्र अक्टूबर से प्रारंभ होगा प्रथम और द्वितीय वर्ष से द्वितीय और तृतीय वर्ष मैं जाने वाले विद्यार्थियों का शैक्षणिक सत्र 1 सितंबर से प्रारंभ होगा
 
ये भी पढ़ें
HQ: एयरपोर्ट पर उतरते ही हाथ पर ल‍िखा जा रहा एचक्‍यू, जि‍सका अर्थ होता है यह...