• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh : Student commit suicide for playing PUBG game
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: रविवार, 24 मई 2020 (11:04 IST)

पबजी गेम की लत ने ली स्टूडेंट की जान, नेट पैक रिचार्ज नहीं होने पर लगाई फांसी

पबजी गेम की लत ने ली स्टूडेंट की जान, नेट पैक रिचार्ज नहीं होने पर लगाई फांसी - Madhya Pradesh : Student commit suicide for playing PUBG game
भोपाल। लॉकडाउन के बीच पबजी गेम की लत ने एक स्टूडेंट की जान ले ली। राजधानी के बागसेवनिया थाना इलाके में रहने वाले आईटीआई की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। खुदकुशी का ये पूरा मामला पबजी गेम खेलने की लत से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। 
 
बागसेवनिया इलाके में रहने वाले वीरेश कुशवाह के बेटे नीरज जो आईटीआई का स्टूडेंट था को पबजी गेम खेलने की लत लगी हुई थी। इस बीच इंटरनेट पैक खत्म होने से वह कई दिनों से पबजी गेम नहीं खेल पा रहा था। इसके लिए उसने मां से 3 महीने के इंटरनेट पैक रिचार्ज करवाने की जिद की लेकिन जब मां ने उसे लॉकडाउन के दौरान पैसों के संकट का हवाला देते हुए केवल एक महीने का पैक रिचार्ज करवाने की बात कही तो वह झगड़ने लगा। 
 
इस बीच घर में अकेले होने पर उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक नीरज के पिता के मुताबिक बेटे को पबजी गेम खेलने की बुरी लत लगी हुई थी। रातों दिन वह मोबाइल पर पबजी गेम खेलता रहता था मना करने पर वह लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाता था। इसके साथ ही उसने परिवार वालों से दूरी बना ली थी और अपने भाईयों से भी बात नहीं करता था।  
 
 
 
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : अमेरिका की पास्ता कंपनी में फैला कोरोना वायरस, 24 कर्मचारी निकले पॉजिटिव