नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने कुंभ में क्यों दिखाई कमलनाथ सरकार की कुंडली?
भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को लेकर बीजेपी नेताओं की बयानबाजी जारी है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दमोह में एक बार फिर कमलनाथ सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने कुंभ में कांग्रेस सरकार की कुंडली ज्योतिषियों को दिखाई, जिसमें ज्योतिषियों ने बताया कि कांग्रेस सरकार बीमार है और ज्यादा दिन नहीं चलेगी।
इतना ही नहीं गोपाल भार्गव ने कांग्रेस सरकार की तुलना एक बीमार बच्चे से करते हुए कहा कि इस बीमार बच्चे का दिल और किडनी बसपा और सपा हैं। साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस सरकार को अल्पमत की सरकार बताते हुए कहा कि 11 दिसंबर को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के रूप में एक बीमार संतान का जन्म हुआ है, जिसकी जिंदगी ज्यादा नहीं है।
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक और बड़ा बयान देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार गिर जाएगी। ऐसा नहीं है कि नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने पहली बार कमलनाथ सरकार पर सवाल उठाए हैं। इससे पहले भी भार्गव कह चुके हैं कि जब तक कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के बंगले की पुताई होगी, कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी।