रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Khaniaadhana Shivpuri Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 सितम्बर 2017 (12:06 IST)

60,000 रुपए में बेच दिया अपनी ही पत्नी को

60,000 रुपए में बेच दिया अपनी ही पत्नी को - Khaniaadhana Shivpuri Madhya Pradesh
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के रिछाई गांव में इंदौर के एक व्यक्ति द्वारा अपनी ही पत्नी को महज 60,000 रुपए में बेच देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मामले में महिला के पति सहित 5 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार इंदौर के रहने वाले सत्येन्द्र लोधी ने अशोकनगर जिले के ईसागढ़ कस्बे की रहने वाली एक महिला से लगभग 6 महीने पहले विवाह किया था। कुछ दिनों पहले सत्येन्द्र इंदौर से ग्राम रिछाई में एक कार्यक्रम में शामिल होने आया। यहां उसके परिचित लक्ष्मण ने अपने पुत्र राम के लिए युवती खरीदकर विवाह कराने की बात कही। इस पर सत्येन्द्र अपनी पत्नी को बेचने के लिए तैयार हो गया। सत्येन्द्र, उसके जीजा महेश और जीजा के एक साथी ने 60,000 रुपए में सौदा तय किया और सत्येन्द्र अपनी पत्नी को बेचकर चला गया।
 
इसके बाद लगभग 5 दिन तक राम और उसके परिजनों ने महिला को बंधक बनाकर रखा। मौका पाते ही महिला वहां से भाग निकली और इंदौर पहुंचकर पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया। इंदौर पुलिस ने शून्य पर कायमी कर प्रकरण को खनियाधाना थाने में भेज दिया, जहां शुक्रवार को महिला के पति सत्येन्द्र, जीजा महेश और जीजा के साथी के अलावा राम तथा उसके पिता लक्ष्मण के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति ने की पांच राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति