मध्यप्रदेश में फिर सियासी उठापटक, अब सिंधिया समर्थक मंत्री और विधायक 'लापता', मोबाइल फोन भी बंद
भोपाल । मध्यप्रदेश में होली से पहले अचानक एक बार फिर कांग्रेस की अंदरखाने की सियासत में बड़ी उठापटक देखने को मिल रही है। पिछले एक हफ्ते से जारी सियासी खींचतान के बीच अब सिंधिया खेमे के नाराज होने की खबरें सामने आ रही है। राज्यसभा चुनाव को लेकर गर्माई प्रदेश की सियासत में अचानक से सिंधिया समर्थक मंत्रियों और विधायकों के मोबाइल नंबर बंद आ रहे है और उनसे संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।
सिंधिया समर्थक मंत्री इमरती देवी, महेंद्र सिंह सिसौदिया,गोविंद सिंह राजपूत, तुलसी सिलावट समेत करीब डेढ़ दर्जन विधायकों के मोबाइल नंबर बंद आ रहे है। अचानक से सिंधिया समर्थकों के नंबर बंद होने और उनके दिल्ली और बेंगलुरू में होने की खबरें आ रही है। सूत्रों के हवाले से खबर यह भी आ रही है कि कमलनाथ सरकार के सिंधिया समर्थक मंत्री और विधायक बेंगलुरु में एक रिसॉर्ट में रुके हुए है।सिंधिया सर्मथकों की इस कवायद को प्रेशर पॉलिटिक्स के तौर पर देखा जा रहा है
सिंधिया समर्थकों की इस कवायद को उनको प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए दबाव की रणनीति पर देखा जा रहा है। उधर दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री कमलनाथ पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद वापस भोपाल लौट रहे है जबकि मुख्यमंत्री का पहले होली के बाद भोपाल लौटने का कार्यक्रम तय था। इसके साथ भोपाल से बाहर कई सीनियर मंत्री भी अचानक से भोपाल लौट रहे है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के बाद जब मुख्यमंत्री कमलनाथ से सिंधिया को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ भी नहीं बोला।