शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kamal Nath resigns from the post of Leader of Opposition
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 अप्रैल 2022 (16:31 IST)

कमलनाथ का नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा, अब गोविंद सिंह संभालेंगे यह जिम्मेदारी

कमलनाथ का नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा, अब गोविंद सिंह संभालेंगे यह जिम्मेदारी - Kamal Nath resigns from the post of Leader of Opposition
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ दिया हैं। कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे। नाथ अभी तक दोनों पदों पर बने हुए थे। 
 
कमलनाथ के पद छोड़ने के बाद डॉ. गोविंद सिंह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे। डॉ. गोविंद सिंह भिंड जिले की लहार सीट से विधायक हैं और कमलनाथ मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री थे। 
 
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कमलनाथ ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे एक पद छोड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें
माथे पर त्रिपुंड छाती पर लिखा मां, कौन हैं ये स्‍टाइलिश वीर महान जिसके स्‍वैग पर दीवाना हो रहा सोशल मीडिया, एक नजर देखिए तो सही...