गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kamal Nath BJP Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (13:34 IST)

MP : कमलनाथ बोले- शिवराजजी अब आपकी कुर्सी नहीं बचने वाली

MP :  कमलनाथ बोले- शिवराजजी अब आपकी कुर्सी नहीं बचने वाली - Kamal Nath BJP Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh
भोपाल। मध्यप्रदेश के खंडवा संसदीय क्षेत्र में आज चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस विधायक सचिन बिरला के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा पर सौदेबाजी करने का आरोप लगाए हैं।
 
कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए लिखा है कि 'भाजपा ने सौदेबाज़ी व बोली से प्रदेश में अपनी सरकार बनायी क्योंकि जनता ने तो उन्हें चुनावों में नकार दिया था, घर बैठा दिया था। अब प्रदेश में हो रहे इन चार उपचुनावों में भी भाजपा ने जनता का मूड देख लिया है।'
वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री कमलनाथ ने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा है कि 'भाजपा को संभावित परिणामों का अंदेशा हो चला है, उनका जनाधार ख़त्म हो चुका है, जनता अब उनको एक पल भी सत्ता में देखना नही चाहती है, तो अब अपनी सरकार व खोये जनाधार को बचाने के लिए भाजपा एक बार फिर सौदेबाज़ी कर प्रदेश की राजनीति को कलंकित करने में व लोकतंत्र में जनता को मिले वोट के अधिकार का अपमान करने में लग गई है।'


कमलनाथ ने लिखा है कि  'शिवराज जी अपनी कुर्सी बचाने के लिये आप कितनी भी सौदेबाज़ी की राजनीति कर लो लेकिन आपकी यह कुर्सी अब बचने वाली नहीं है, क्योंकि जनता आपको नकार चुकी है और आपकी इस सौदेबाज़ी की राजनीति को इन चुनावों में वह मुँह तोड़ जवाब देगी।'
ये भी पढ़ें
भारत में मिला ब्रिटेन में तबाही मचाने वाला नया कोविड वैरिएंट Delta Plus- AY.4.2, सामने आए 7 मामले