शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019 (15:55 IST)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया

Jyotiraditya Scindia | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया
यह शीर्षक चौंका सकता है, लेकिन हकीकत में कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ नजर आए। हालांकि यह सब कुछ प्रत्यक्ष नहीं हुआ, बल्कि कांग्रेस के दिग्गज नेता सिंधिया और मोदी पोस्टर में एकसाथ दिखाई दिए।
इस पोस्टर के सामने आने के बाद कांग्रेस से नाराज चल रहे सिंधिया ने एक बार फिर उन अटकलों को हवा दे दी है जिनमें कहा जा रहा था कि सिंधिया 'भाजपा का पल्लू' थाम सकते हैं।
 
यह पोस्टर सिंधिया के भिंड दौरे के समय उनके स्वागत में लगाए गए। बैनर भारत रक्षा मंच के जिला संयोजक हृदेश शर्मा द्वारा लगाए गए। बैनर में कश्मीर के अनुच्छेद 370 पर सिंधिया के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया गया है। बैनर में मोदी और सिंधिया के अलावा भाजपा के वयोवृद्ध नेता रघुनंदन शर्मा का भी फोटो लगा है। 
सिंधिया ने उठाए मप्र सरकार पर सवाल : अपनी भिंड यात्रा में सिंधिया ने अटेर इलाके के बाढ़ पीड़ित किसानों से मुलाकात की। कार्यकर्ता सम्मेलन में सिंधिया ने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने किसान ऋणमाफी पर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए। 
 
सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों का जो कर्ज माफ हुआ है, वो पूर्ण रूप से नहीं हुआ है। केवल 50 हजार का कर्जा माफ हुआ है जबकि 2 लाख का वादा किया गया था इसलिए 2 लाख का कर्जा माफ होना चाहिए।