मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Hospital in Ujjain caught fire, 80 patients rescued
Written By
Last Modified: रविवार, 4 अप्रैल 2021 (17:52 IST)

उज्जैन : पाटीदार अस्पताल में लगी आग, 80 मरीजों को बचाया

उज्जैन : पाटीदार अस्पताल में लगी आग, 80 मरीजों को बचाया - Hospital in Ujjain caught fire, 80 patients rescued
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन के एक अस्पताल में शॉर्ट सर्किट के चलते आज अचानक आग लग गई। इसके बाद अस्पताल में भर्ती 80 लोगों को अन्य अस्पताल में भेजा गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से पाटीदार अस्पताल में लगी आग पर लगभग आधे घंटे में काबू पाया जा सका। घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल मौके पर पहुंचे तथा बचाव कार्य शुरू करवाया।

आग लगने के समय अस्पताल में लगभग 80 मरीज भर्ती थे। सभी को सुरक्षित निकालकर निजी अस्पतालों में भर्ती करवा दिया गया है। इस आगजनी में 4 मरीज प्रभावित हुए जिनमें से 2 की स्थिति गंभीर होने पर उनको बेहतर उपचार के लिए इंदौर भेजा गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी घटना के बारे में जिला कलेक्टर से जानकारी प्राप्त की और गंभीर रूप से घायल मरीजों का उपचार शासन के खर्चे पर करवाने के निर्देश दिए हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates : महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, दिन में धारा 144, लगेगा वीकेंड लॉकडाउन