सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. पुणे में कार सर्विस सेंटर में लगी आग, 6 कारें जलकर खाक
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 मार्च 2021 (12:20 IST)

पुणे में कार सर्विस सेंटर में लगी आग, 6 कारें जलकर खाक

car service center | पुणे में कार सर्विस सेंटर में लगी आग, 6 कारें जलकर खाक
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में एक कार सर्विस सेंटर में आग लगने से 6 कारें जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को मुंबई-पुणे राजमार्ग पर बानेर इलाके स्थित कार सर्विस सेंटर में आग लगने के बारे में मंगलवार देर रात 3.15 बजे फोन पर सूचना मिली।

 
अधिकारी ने कहा कि हम फौरन घटनास्थल पर पहुंचे। दमकल की 3 गाड़ियों को काम पर लगाया और करीब 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। कम से कम 6 कारें जलकर खाक हो गई हैं। उन्होंने बताया कि अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पुस्तक का दावा, सत्ता में कोई भी रहा, बंगाल में नहीं थमा राजनीतिक हत्याओं का दौर