• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. high court asks MPCA, How 17,000 tickets sold in 3 minutes
Written By
Last Updated : शनिवार, 14 जनवरी 2023 (09:00 IST)

हाई कोर्ट का सवाल, 3 मिनट में कैसे बिक गए भारत न्यूजीलैंड मैच के 17,000 टिकट

हाई कोर्ट का सवाल, 3 मिनट में कैसे बिक गए भारत न्यूजीलैंड मैच के 17,000 टिकट - high court asks MPCA, How 17,000 tickets sold in 3 minutes
इंदौर। भारत न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में 24 जनवरी को होने वाले मैच के टिकटों की बिक्री का मुद्दा गरमा गया है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर पीठ ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए मध्यप्रदेश क्रिकेट बोर्ड (MPCA) से सवाल किया कि आखिर 3 मिनट में 17 हजार टिकट कैसे बिक गए। 
 
राकेश सिंह यादव द्वारा दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने टिकट बिक्री का रिकॉर्ड 17 जनवरी से पहले तलब किया है। इस मामले में अगली सुनवाई 18 जनवरी को होगी।
 
याचिका में कहा गया है कि इससे पहले भी इंदौर में हुए अंतरराष्‍ट्रीय मैचों में टिकटों की काला बाजारी हो चुकी है। ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने के कुछ ही मिनट में पूरे टिकट बिक जाते हैं।
 
MPCA की ओर से एडवोकेट अजय बागड़िया ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि टिकटों की बिक्री में पारदर्शिता रखी जाती है। यह याचिका सिर्फ प्रसिद्धि पाने के लिए दायल की गई है।
 
उल्लेखनीय है कि भारत न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में होने वाले मैच की ऑनलाइन बिक्री जैसे ही शुरू हुई। 3 मिनट में सारे टिकट बिक गए। नियमानुसार एक व्यक्ति अधिकतम 4 ही टिकट खरीद सकता है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
रणजी के तिहरे शतक ने 18 महीने बाद पृथ्वी शॉ की कराई T20I टीम में वापसी