• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hardik Pandya lashes out at the 12th man for delay in drinks
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 जनवरी 2023 (14:57 IST)

मैच के दौरान हार्दिक पंड्या ने दी 12वें खिलाड़ी को गाली, वीडियो हुआ वायरल

मैच के दौरान हार्दिक पंड्या ने दी 12वें खिलाड़ी को गाली, वीडियो हुआ वायरल - Hardik Pandya lashes out at the 12th man for delay in drinks
श्रीलंका और भारत के बीच कोलकाता के इडेन गार्डन में हुए दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान हार्दिक पंड्या ने
अपने ही साँथी से अपशब्दों का प्रयोग किया। यह घटना श्रीलंका की पारी के 11वें ओवर की है। दरअसल, हार्दिक
पंड्या ने फील्डिंग के दौरान अपने 12वें खिलाडी (substitute player) से पानी माँगा था और उस खिलाडी ने मैदान में पानी पहुंचाने में देरी कर दी थी, बस इसी बात पर हार्दिक पंड्या भड़क उठे और अपनी ही टीम के साँथी को गाली दे डाली। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और इसे देख क्रिकेट फैंस हार्दिक पंड्या से बेहद नाराज़ हैं।
हार्दिक पंड्या को श्रीलंका टी-20 सीरीज के लिए कप्तान चुना गया था और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 2 -1 हराया भी। वह श्रीलंका के खिलाफ एक दिवसीय क्रिकेट में उपकप्तान भी थे। उनके प्रदर्शन और कप्तानी की सूझ बुझ के कारण हार्दिक पंड्या को भविष्य में भारतीय कप्तान के तौर पर देखा जाता है लेकिन सवाल यह है कि क्या हार्दिक का मैदान में अपने ही साँथी के लिए इस तरह के अपशब्दों का प्रयोग करना शोभा देता है? क्रिकेट दर्शको ने हार्दिक का यह रूप पहली बार नहीं देखा, हार्दिक पंड्या पहले भी अपने गुस्से को लेकर चर्चा में आए थे। फैंस का कहना है कि अगर हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट का इतने बड़े स्तर पर प्रतिनिधित्व करते हैं तो उन्हें अपना गुस्सा काबू में करना ही होगा।
ये भी पढ़ें
U19 T20 WorldCup में अमेरिका की टीम में दिखेंगी सिर्फ भारतीय लड़कियां!