• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. under 19 t20 world cup team of USA mostly has indian origin faces
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 जनवरी 2023 (15:21 IST)

U19 T20 WorldCup में अमेरिका की टीम में दिखेंगी सिर्फ भारतीय लड़कियां!

अमेरिकी U-19 क्रिकेट टीम या भारतीय क्रिकेट टीम नंबर-2?

U19 T20 WorldCup में अमेरिका की टीम में दिखेंगी सिर्फ भारतीय लड़कियां! - under 19 t20 world cup team of USA mostly has indian origin faces
14 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाले आई सी सी अंडर 19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका
ने अपनी टीम में खेलने वाले खिलाडियों के नाम की घोषणा काफी पहले से कर दी थी।।टीम के खिलाडियों का नाम देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे हास्य का विषय बना दिया। दरअसल,15 खिलाडियों की इस टीम में लगभग हर खिलाडी भारतीय मूल निवासी है। इस टीम का नेतृत्व गीतिका कोडली कप्तान और अनिका कोलन उप कप्तान के रूप में करेंगी। यह दोनों ही खिलाडी दक्षिण भारत से जुडी हुई हैं।

हैरानी की बात यह है कि 15 सदस्यीय इस टीम में कोई भी खिलाडी अमेरिकी नागरिक नहीं है, सभी खिलाडी भारतवंश के ही हैं। इस टीम को प्रशिक्षित हाल ही में ";आई सी सी हॉल ऑफ फेम"; में शामिल होने वाले शिवनारायण चन्दर पॉल द्वारा किया जाएगा।शिवनारायण चन्दर पॉल भी भारत के ही मूल निवासी हैं और वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान रह चुकें हैं। उनके पूर्वज काफी पहले भारत से ही कैरेबियाई द्वीप पहुंचे थे।
 
जब अमेरिका ने अपने अंडर 19 विमेंस टी-20 टीम की घोषणा की थी, टीम में सारे खिलाडियों के नाम देख कर
सोशल मीडिया पर लोगो को आश्चर्य हुआ। किसी ने उनके पोस्ट पर लिखा कि "यह अमेरिकी टीम है या इंडियन टीम नंबर-२" तो किसी ने कहा कि ";यूएसए महिला क्रिकेट टीम भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तुलना में भारत
का अधिक विविध प्रतिनिधित्व करती है।"; अमेरिका ICC का 105वां सदस्य है और ODI राष्ट्रों में नवीनतम
प्रवेशकर्ता है। यह U-19 अमेरिकी महिला टीम वर्ल्ड कप के "ग्रुप-A "; में खेलेंगी, इस ग्रुप में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश भी शामिल है। इस टीम के सारे खिलाडियों के नाम तो भारतीय हैं लेकिन यह सभी अमेरिका में ही पले बड़े हैं।

अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में रहने वाली इस टीम की कप्तान, गीतिका कोडली ने सिर्फ 11 साल की उम्र में
ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने प्रोफेशनल क्रिकेट की ट्रेनिंग ";क्रिकट ज़िल अकादमी,कलिफोर्मिया"; से 15 साल की उम्र में शुरू की थी। अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड के अनुसार, यह उन युवा
लड़कियों के लिए एक सपने का साकार होना है, जो किसी भी विश्व कप में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाली
पहली महिला क्रिकेटर बनने का सम्मान प्राप्त करेंगी।
टीम USA महिला अंडर-19 टीम इस प्रकार हैं:
 
गीतिका कोडाली (कप्तान), अनिका कोलन (विकेटकीपर), अदिति चुडासमा, भूमिका भद्रीराजू, दिशा ढींगरा, इसानी वाघेला, जीवना अरस, लास्य मुल्लापुडी, पूजा गणेश (विकेटकीपर) पूजा शाह, रितु सिंह, साईं तन्मयी आईयुन्नी, स्निग्धा पॉल, सुहानी थदानी , तरनम चोपड़ा
 
रिजर्व खिलाड़ी: चेतना प्रसाद, कस्तूरी वेदांतम, लिसा रामजीत, मिताली पटवर्धन, त्या गोंजाल्विस
 
प्रमुख कोच: शिवनारायण चंद्रपॉल
ये भी पढ़ें
अर्जेंटीना ने दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हराकर शुरू किया Hockey World Cup