मंगलवार, 4 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. High Court Advocates Association President Jain expressed regret
Last Modified: मंगलवार, 28 जनवरी 2025 (16:57 IST)

हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जैन ने खेद व्यक्त किया

हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जैन ने खेद व्यक्त किया - High Court Advocates Association President Jain expressed regret
MP High Court Advocates Association: मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ जबलपुर के अध्यक्ष धन्य कुमार जैन ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर के न्यायाधिपति सुरेश कुमार कैथ को पत्र प्रेषित कर खेद व्यक्त किया है। धन्य कुमार जैन ने अपने पत्र में लिखा है कि गत 22 दिसम्बर 2024 को उन्हें अधिवक्ता संघ के सदस्य एडवोकेट रविन्द्र नाथ त्रिपाठी के द्वारा मुख्य न्यायाधिपति के बंगले के हनुमान मंदिर के संबंध में एक आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था, जिसके परिप्रेक्ष्य में उनके द्वारा 23 दिसम्बर 2024 को एक आवेदन पत्र, उक्त पत्र की जांच हेतु शासन के उच्च पदासीन माननीयों को प्रेषित किया।
 
उक्त पत्र में शासन, पीडब्लयूडी एवं रजिस्ट्रार उच्च न्यायालय के द्वारा जवाब प्राप्त हुए, जिससे समाधान कारक स्थिति बनी और महसूस हुआ कि उनके पत्र से भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई। इसके जैन ने दुख व्यक्त करते हुए मुख्य न्यायाधिपति के प्रति खेद व्यक्त किया है और कहा है कि मैं मुख्य न्यायाधिपति के प्रति अपना पूर्ण सम्मान व्यक्त करता हूं। भविष्य में इस संबंध में उनके द्वारा कोई पुनरावृत्ति नहीं होगी। उन्होंने अपने पूर्ववर्ती आवेदन पत्रों पर भी कोई कार्यवाही नहीं चाहने की बात कही है।
हाईकोर्ट परिसर में झंडावंदन : उच्च न्यायालय की इंदौर खण्डपीठ में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में न्यायाधिपति विजय कुमार शुक्ला ने झंडावंदन किया। इस अवसर पर खंडपीठ के न्यायमूर्तिगण, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अभिभाषकगण तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।