• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Flag hoisting on Independence Day at Silver Ox Colony in Indore
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (22:13 IST)

इंदौर की सिल्वर आक्स कॉलोनी में स्वतंत्रता दिवस पर हुआ ध्वजारोहण

इंदौर की सिल्वर आक्स कॉलोनी में स्वतंत्रता दिवस पर हुआ ध्वजारोहण - Flag hoisting on Independence Day at Silver Ox Colony in Indore
इंदौर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर इंदौर की सिल्वर आक्स कॉलोनी के 'सिल्वर भवन' पर सेंट्रल जीएसटी विभाग के सीनियर सुप्रिटेंडेंट (ऑडिट) शरद कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण किया गया।
 
कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध हास्य कवि प्रदीप नवीन ने किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हमारा देश कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है। आजादी के बाद यह पहला साल है जब हम विदेशी आक्रांताओं के साथ ही एक महामारी से भी रूबरू हो रहे हैं। सभी से अनुरोध है कि संयम से काम लें और कोरोना से बचने के लिए हर संभव सावधानी रखें।
कार्यक्रम स्थल 'सिल्वर भवन' का निर्माण कॉलोनी के रहवासियों के सहयोग से किया गया है। भवन का उपयोग विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के लिए किया जाता है। यहां पर योग की कक्षाएं नियमित लगती हैं और एक हिंदी पुस्तकालय भी विगत वर्षों से चल रहा है।

कार्यक्रम में बाल पत्रिका 'देवपुत्र' के संपादक डॉ. विकास दुबे भी उपस्थित थे। उन्होंने इस भवन का उपयोग वरिष्ठ नागरिकों द्वारा बालकों को भारतीय संस्कृति एवं इतिहास की जानकारी देने का सुझाव भी दिया।
कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर अनेक रहवासियों ने भाग लिया, जिसमें कॉलोनी के पूर्व अध्यक्ष दलवी जी सहित सर्वश्री झाला, विजेंद्र जोशी, बडेरिया बंधु, क्षितिज भास्कर, मेहता, मलिक, अडकर एवं कई महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में नरेंद्र शर्मा ने आभार माना।