• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Death of Cheetah cub in Kuno National Park
Last Modified: श्योपुर , बुधवार, 5 जून 2024 (01:24 IST)

मध्यप्रदेश के कुनो पार्क में चीते के शावक की मौत

मध्यप्रदेश के कुनो पार्क में चीते के शावक की मौत - Death of Cheetah cub in Kuno National Park
Death of Cheetah in Kuno National Park : मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कुनो नेशनल पार्क (KNP) में मादा चीता गामिनी से जन्मा शावक मंगलवार को मृत मिला। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। एक शावक की मौत के बाद केएनपी में अब 26 चीते बचे हैं, जिनमें 13 भारतीय धरती पर जन्मे शावक हैं। 
 
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बताया गया कि मंगलवार की शाम को मादा चीता गामिनी के शावकों में से एक मृत मिला। शाम करीब चार बजे पशु चिकित्सक दल ने देखा कि एक शावक अपनी मां के पास लेटा हुआ है जबकि बाकी पांच शावक इधर-उधर खेल रहे हैं।
इसके बाद, शावक को आगे की जांच के लिए ले जाया गया, लेकिन शावक की मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। एक शावक की मौत के बाद केएनपी में अब 26 चीते बचे हैं, जिनमें 13 भारतीय धरती पर जन्मे शावक हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour