मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Complaint to Bhopal Police regarding demand for FIR against Ranveer Allahabadia,
Last Modified: मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025 (13:03 IST)

रणवीर इलाहाबादिया पर FIR की मांग को लेकर भोपाल पुलिस से शिकायत, NHRC ने यूट्यूब से हटवाए अश्लील वीडियो

रणवीर इलाहाबादिया पर FIR की मांग को लेकर भोपाल पुलिस से शिकायत, NHRC ने यूट्यूब से हटवाए अश्लील वीडियो - Complaint to Bhopal Police regarding demand for FIR against Ranveer Allahabadia,
भोपाल। समय रैना के शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट में अश्लील सवाल पूछने वाले रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने लेकर शिकायत की गई है। इसके साथ इंडियाज़ गॉट लेटेंट के समय रैना के खिलाफ भी केस दर्ज करने की मांग की गई है।

राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाने में रणदीप इलाहाबादिया और समय रैना पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर संस्कृति बचाओ मंच ने एक शिकायत की है। इसके साथ थाने के बाहर संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग कर रहे है। उन्होंने कहा कि इलाहाबादिया का बयान भारतीय संस्कृति का अपमान है और हिंदुस्तान की पहचान ही उसकी सभ्यता औऱ संस्कृति है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस से रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ FIR दर्ज करने की  मांग की है।

वहीं राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए यूट्यूब को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय मानव अधिकारी आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने कहा कि उनके पास शिकायत आई है और उस पर संज्ञान लेते हुए ऱणवीर के खिलाफ कार्रवाई करने और यूट्यूब से एपिसोड को हटाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इस पर कंटेट का बहिष्कार करना चाहिए। वहीं यूट्यूब ने भी बढ़ते विवाद को देख विवादित कंटेंट को हटा दिया है।  

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने पहले इंडियाज़ गॉट लेटेंट विवाद मामले में समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया को तलब किया है। वहीं मुंबई पुलिस ने इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों से शो की ओरिजिनल फुटेज की मांग की है.  पुलिस ने आयोजकों से इस एपिसोड का पूरा फुटेज, अनकट वीडियो और ओरिजिनल स्क्रिप्ट की मांग की है। इसके  साथ ही असम पुलिस ने रणवीर, समय रैना सहित कई पर केस दर्ज कर लिया है, पुलिस ने भी स्टूडियो पहुंच कर जांच की है। इधर विवाद बढ़ने बाद रणवीर इलाहाबदिया ने एक वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी है। इलाहाबादिया ने वीडियो जारी कर कहा उनकी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि मजाकिया भी नहीं थी और वे माफी मांग सकते हैं।