• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Indore woman 23 dies of heart attack while dancing at cousins wedding
Written By
Last Modified: विदिशा , सोमवार, 10 फ़रवरी 2025 (20:25 IST)

मातम में बदली शादी की खुशियां, नाचते-नाचते स्टेज पर मुंह के बल गिर गई महिला, मौत

मातम में बदली शादी की खुशियां, नाचते-नाचते स्टेज पर मुंह के बल गिर गई महिला, मौत - Indore woman  23  dies of  heart attack  while dancing at cousins wedding
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में शादी में मंच पर नाच रही एक 23 वर्षीय महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार रात विदिशा बाईपास रोड पर एक होटल में अपने चचेरे भाई के संगीत समारोह में महिला परनीता जैन डांस कर रही थी, तभी वह कार्यक्रम के बीच में ही बेहोश होकर गिर पड़ी।
 
स्थानीय जैन समुदाय के नेता सचिन जैन ने पीटीआई भाषा को बताया कि इंदौर निवासी परनीता की मौत संभवतः हृदयाघात के कारण हुई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें महिला नाच रही है और नाचते नाचते वह अचानक मंच पर गिर जाती है।
 
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोग मंच पर पहुंचे और उसे प्राथमिक उपचार दिया लेकिन उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
जैन ने बताया कि परनीता के जुड़वा भाई की 12 साल पहले साइकिल चलाते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। रविवार शाम को विदिशा में बिना पोस्टमार्टम के उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सांची थाने के प्रभारी नितिन अहिरवार ने कहा कि मामले में कोई विवाद नहीं था और मामले की सूचना पुलिस को नहीं मिली।