गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Chief Minister Kamal Nath's statement on the arrest of nephew Ratul Puri

भानजे रतुल पुरी की गिरफ्तारी दुर्भावना से की गई कार्रवाई, बोले मुख्यमंत्री कमलनाथ, व्यापार से नहीं कोई लेना-देना

भानजे रतुल पुरी की गिरफ्तारी दुर्भावना से की गई कार्रवाई, बोले मुख्यमंत्री कमलनाथ, व्यापार से नहीं कोई लेना-देना - Chief Minister Kamal Nath's statement on the arrest of nephew Ratul Puri
भोपाल। दिल्ली में भानजे रतुल पुरी की गिरफ्तारी को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुर्भावना से की गई कार्रवाई बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

भोपाल में रवींद्र भवन में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर हुए कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि रतुल पुरी के व्यापार से उनका कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें उम्मीद है कि कोर्ट इसमें सही निर्णय लेगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ के भानजे रतुल पुरी को 300 करोड़ से अधिक के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले में 2 दिन पहले सीबीआई ने रतुल पुरी समेत 2 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था।

इस पूरे मामले को लेकर रतुल पुरी कोर्ट भी गए थे जहां से उनको 20 अगस्त तक मोहलत मिली थी। मुख्यमंत्री कमलनाथ के भानजे रतुल पुरी अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीदी मामले में भी आरोपी हैं।
ये भी पढ़ें
योगी सरकार का झटका, यूपी में महंगे हुए पेट्रोल और डीजल