गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. हेलीकॉप्टर घोटाले के मामले में गैरजमानती वारंट रद्द कराने के लिए रतुल पुरी अदालत पहुंचे
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 अगस्त 2019 (22:23 IST)

हेलीकॉप्टर घोटाले के मामले में गैरजमानती वारंट रद्द कराने के लिए रतुल पुरी अदालत पहुंचे

Ratul Puri | हेलीकॉप्टर घोटाले के मामले में गैरजमानती वारंट रद्द कराने के लिए रतुल पुरी अदालत पहुंचे
नई दिल्ली। हेलीकॉप्टर घोटाले के आरोपी रतुल पुरी ने अपने खिलाफ अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में जारी गैरजमानती वारंट को रद्द करने के लिए शुक्रवार को दिल्ली की अदालत का दरवाजा खटखटाया। वे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भानजे हैं।
 
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मांगते हुए विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने सुनवाई के लिए शनिवार की तारीख तय कर दी। पुरी ने अदालत को जांच में शामिल होने का सहयोग  देते हुए उनके खिलाफ जारी गैरजमानती वारंट रद्द करने की अपील की।
 
दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत से कहा था कि पुरी सबूतों के साथ छेड़छाड़ और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं जैसा कि वे पहले कर भी चुके हैं। अदालत ने इससे पहले पुरी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था।
ये भी पढ़ें
तीन तलाक कानून बनने के बाद केरल में पहली गिरफ्‍तारी