गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. CBI arrested 2 directors of Bansal Group along with GM-DGM of NHAI in bribery case.
Last Modified: सोमवार, 4 मार्च 2024 (09:41 IST)

CBI ने बंसल ग्रुप के 2 डायरेक्टर सहित NHAI के GM-DGM को रिश्वतखोरी के मामले में किया गिरफ्तार

CBI ने बंसल ग्रुप के 2 डायरेक्टर सहित NHAI के GM-DGM को रिश्वतखोरी के मामले में किया गिरफ्तार - CBI arrested 2 directors of Bansal Group along with GM-DGM of NHAI in bribery case.
भोपाल। मध्यप्रदेश के बड़े व्यापारिक समूह बंसल ग्रुप के एमडी अनिल बंसल और उनके बेटे कुणाल बंसल को   केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। पूरा मामला सड़क निर्माण के जुड़े बिल को पास कराने को लेकर है। सीबीआई ने पूरे मामले  बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड के दो डायरेक्ट अनिल बंसल और कुणाल बंसल सहित नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NAHI) के दो अधिकारी और बंसल ग्रुप के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया हैं।

सीबीआई ने जिन 6 लोगों को गिरफ्तार किया  है उनमें अनिल बंसल, डायरेक्टर, बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड, कुणाल बंसल, डायरेक्टर, बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड,अरविंद काले, जनरल मैनेजर एंड प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई, पीआईयू, नागपुर,बृजेश कुमार साहू, डिप्टी जनरल मैनेजर एंड प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई, हरदा, सी. कृष्णा, कर्मचारी, बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड,छत्तर सिंह लोधी, अधिकारी, बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक सड़क निर्माण के लिए एनओसी और बिलों के लिए घूस दी जा रही थी। जांच एजेंसी ने भोपाल, नागपुर सहित हरदा में छापे के दौरान 1.10 करोड़ रुपए नकद भी जब्त किए  है। आरोप है कि बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड के कर्मचारी सी कृष्णा और छत्तर सिंह लोधी आउटर रिंग रोड प्रोजेक्ट के लंबित बिलों के पेमेंट और प्रोजेक्ट कंपलीशन सर्टीफिकेट जारी करने के लिए एनएचएआई के अनिल काले, जनरल मैनेजर एंड प्रोजेक्ट डायरेक्टर, पीआईयू, नागपुर के संपर्क में थे। प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद काले को रिश्वत की रकम 25 लाख रुपए पहुंचानी थी। इसमें से 20 लाख रुपए दोनों कर्मचारियों ने NHAI अफसरों की दी। सीबीआई ने रिश्वत की रकम की डिलीवरी के बाद दोनों को पकड़ लिया।

जांच एजेंसी ने पूरे मामले में बंसल ग्रुप के दो डायरेक्टर अनिल बंसल, कुणाल बंसल और दो अन्य कर्मचारियों को आरोपी बनाया गया है।बताया जा रहा है कि बंसल समूह के डायरेक्टर अपने कर्मचारियों के माध्यम से NHAI के अधिकारियों को रिश्वत दे रहे थे।

ये भी पढ़ें
तेज होगा किसान Kisan Andolan, 6 मार्च को करेंगे दिल्ली कूच, 10 को रोकेंगे रेल