सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Cashless marriage Notbandi, marriage, Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (23:24 IST)

मप्र के बालाजीपुरम में हुई पहली कैशलेस शादी

मप्र के बालाजीपुरम में हुई पहली कैशलेस शादी - Cashless marriage Notbandi, marriage, Madhya Pradesh
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल के श्री रुक्मणी बालाजी मंदिर बालाजीपुरम की यज्ञशाला में सोमवार को पहली कैशलेस शादी हुई। नोटबंदी के बाद बालाजीपुरम मंदिर के संस्थापक सैम वर्मा ने शादी के लिए नकदी न होने की परेशानी को देखते हुए जरूरतमंदों को मंदिर में कार्यक्रम करने का न्योता दिया था। 
इसमें विवाह की पूरी व्यवस्था मंदिर प्रबंधन की ओर से करने का आश्वासन दिया गया था। कई परिवारों ने नोटबंदी को लेकर यहां शादी करवाने पंजीयन कराए थे, लेकिन ढाई लाख रुपए की छूट मिलने पर अधिकांश ने स्वयं की व्यवस्था कर ली थी।  
 
बालाजीपुरम के मुख्य पुजारी असीम पंडा स्वामी ने बताया मंडईखुर्द और भोगीतेढ़ा के दो परिवारों ने शादी के आयोजन के लिए संपर्क किया। उनकी स्थिति को देखते हुए वर्मा ने सहमति दी। आज दोपहर दो बजे मंडई खुर्द के उमाशंकर सातनकर और भोगीतेढ़ा की साधना पाटिल का विवाह संपन्न हुआ। बालाजीपुरम परिवार की तरफ से शादी की पूरी व्यवस्था की गई। 
 
दूल्हा-दुल्हन के परिजन ने बताया कि दोनों ही परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन्हें बालाजीपुरम में निर्धन परिवारों के बेटा-बेटी की शादी होने की जानकारी मिली थी। इस पर वे मंदिर आए और चर्चा की। सहमति मिलने पर आज शादी हुई। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
डार्विन के सिद्धांत का रहस्य खुला