• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Camera Club of Indore, Bandhavgarh,
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 जून 2016 (18:53 IST)

कैमरे की नजर से प्रसिद्ध वन्य प्राणी अभ्यारण बांधवगढ़

कैमरे की नजर से प्रसिद्ध वन्य प्राणी अभ्यारण बांधवगढ़ - Camera Club of Indore, Bandhavgarh,
इंदौर। हाल ही में कैमरा क्लब ऑफ इंदौर के 8  सदस्यों द्वारा की गई प्रसिद्ध वन्य प्राणी अभ्यारण बांधवगढ़ फोटोग्राफी यात्रा की गई। इस यात्रा के छायाचित्रों की विशाल प्रदर्शनी 18 एवं 19  जून को स्थानीय प्रीतमलाल दुआ कलावीथिका में प्रदर्शित की जाएगी। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ 18 जून को दोपहर 11.30 बजे क्लब के वरिष्ठ सदस्य पूर्व अध्यक्ष महेंद्र राठौर द्वारा किया जाएगा। 
क्लब के सचिव अखिल ने बताया कि रंगीन छायाचित्रों की प्रदर्शनी में छायाचित्रकार नविन कुमार थापक ,डॉ निर्मल जैन, अजय जायसवाल, अनुराग बडोलिया, अजय तिवारी, जीतेन्द्र भदौरिया, अखिल हार्डिया और  मुकेश श्रीवास्तव (धनबाद) के द्वारा लिए गए  लगभग 45 विभिन्न वन्य पशु पक्षियों के प्राकृतिक चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे।
              
प्रदर्शनी सभी कला प्रेमियों के अवलोकनार्थ दोनों दिन सुबह 11 से रात 8 बजे तक नि:शुल्क खुली रहेगी।