बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. BSNL
Written By
Last Modified: भोपाल , बुधवार, 12 अप्रैल 2017 (08:01 IST)

जहां केबल नहीं, वहां भी ब्रॉडबैंड सेवा देगा बीएसएनएल

जहां केबल नहीं, वहां भी ब्रॉडबैंड सेवा देगा बीएसएनएल - BSNL
भोपाल। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अब नई तकनीक के सहारे उन क्षेत्रों में भी ब्रॉडबैंड सेवा देगा, जहां उसकी केबल नहीं है।
 
बीएसएनएल द्वारा यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अनुपम श्रीवास्तव ने सोमवार को इस सेवा का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम या केबल कट जाने पर भी यह सेवा बाधित नहीं होगी। श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल के एक स्थान पर यह सेवा शुरू की गई है और जल्द ही कोलार क्षेत्र में भी यह सुविधा प्रारंभ की जाएगी।
 
इस अवसर पर बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. जीसी पांडेय और भोपाल दूरसंचार जिले के वरिष्ठ महाप्रबंधक डॉ. महेश शुक्ला उपस्थित थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सीरिया मामले पर रूस अपनी स्थिति स्पष्ट करे : अमेरिका