रविवार, 8 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Both BJP and Congress claimed victory in Vijaypur by-election.
Last Updated : शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (08:20 IST)

विजयपुर उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने किया जीत का दावा, जीतू पटवारी ने 37 पोलिंग स्टेशनों पर की पुनर्मतदान की मांग

विजयपुर उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने किया जीत का दावा, जीतू पटवारी ने 37 पोलिंग स्टेशनों पर की पुनर्मतदान की मांग - Both BJP and Congress claimed victory in Vijaypur by-election.
भोपाल। विजयपुर उपचुनाव में भागी गहमागहमी के बीच हुई वोटिंग के बाद आज भाजपा और कांग्रेस दोनों जीत का दावा किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दावा किया कि कांग्रेस विजयपुर विधानसभा सीट 25 हजार वोटों से जीतेगी। वहीं पीसीसी चीफा ने विजयपुर में 37 पोलिंग स्टेंशनों पर पुर्नमतदान की मांग चुनाव आयोग से की है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग के भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस ने 100 से अधिक शिकायतें की लेकिन एक भी शिकायत पर एक्शन नही हुआ।

वहीं विजयपुर में वोटिंग के दौरान कई मतदान केंद्रों पर हंगामे को लेकर पीसीसी चीफ ने कहा कि कांग्रेस ने पहली से ही संवेदनशील मतदान केंद्रो को  लेकर शिकायत की थी लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव ड्यूटी में लगे तमाम अधिकारी और बड़े-छोटे कर्मचारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे थे। बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव को लेकर हमने जो भी आशंकाएं व्यक्त की, वे सभी साबित हुई है। भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है।

पीसीसी चीफ ने आरोप लगाया कि वोटिंग के दिन विजयपुर में हथियारबंद लोग खुलेआम  रहे, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासियों और जाटव समाज के लोगों  को वोट नहीं डालने दिया गया। पीसीसी चीफ ने कहा कि कांग्रेस इसको लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।

भाजपा का पलटवार- वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के आरोपों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है। वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस जब चुनाव जीतती है तो राहुल गांधी के सिर पर सेहरा सजाती है। हारने का आभास होता है तो गुंडागर्दी करने पर उतारू हो जाती है और प्रशासन व ईवीएम पर ठीकरा फोड़ती है। विजयपुर में कांग्रेस नेताओं ने गुंडागर्दी की है, मैनें वहां जाकर इसका विरोध किया है। 23 नवंबर को जब परिणाम आयेंगे तब विजयपुर और बुधनी की जनता का जवाब कांग्रेस को मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को शर्म आना चाहिए कि बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर हमेशा राजनीति करती रही है। कांग्रेस ने उनके विचार को रोकने का काम हमेशा किया है। अगर बाबा साहेब को किसी ने अपमानित किया तो उस पर कार्रवाई की जायेगी। भाजपा ने ही चाहे बाबा साहेब अंबेडकर हो या गांधी जी उनके विचारों को आगे बढाने का काम किया है।