• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. blade in dettol soap cuts face of 10 years old boy
Last Updated : बुधवार, 28 मई 2025 (08:54 IST)

साबुन में निकली ब्लेड, लगाते ही बच्चे के चेहरे से निकला खून

blade in soap
Blade in Dettol soap : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में दोस्तों के साथ खेलकर घर लौटे 10 साल के बच्चे ने जैसे ही चेहरे पर डेटॉल साबून लगाया। उसे कुछ चुभा और खून निकलने लगा। बच्चा रोता हुआ बाहर निकला और पिता को बाथरूम में ले गया। साबुन को देखने पर उसमें से ब्लेड निकली।

साबुन में ब्लेड देख सभी हैरान रह गए। उन्होंने 10 रुपए का यह साबुन पास की किराना दुकान से लिया था। इसे देखकर पूरा परिवार दहशत में आ गया।
 
घटना के बाद जब पिता दुकानदार के पास पहुंचे तो उसने भी घटना पर हैरानी जताते हुए उन्हें दूसरा साबुन दिया गया। जब उसे पानी में लगाया तो उसमें भी ब्लेड निकली। उन्होंने 1915 नंबर डायल करते हुए राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इसकी शिकायत की है।
 
बहरहाल पिता का कहना है कि साबुन के अंदर से निकले हुए ब्लेड से उनके बच्चे की जान भी जा सकती थी। उन्हें उम्मीद है कि इसके जरिए इस मामले में सख्त एक्शन लिया जाएगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह आगे फिर न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
edited by : Nrapendra Gupta 
photo courtesy : social media 
ये भी पढ़ें
SpaceX के स्टारशिप रॉकेट का प्रक्षेपण फिर रहा असफल, मस्क ने आगे और प्रक्षेपण का किया वादा