गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. BJP President and Chief Minister join Modi ka pariwar campaign
Last Updated : सोमवार, 4 मार्च 2024 (16:23 IST)

BJP की मुहिम में जुड़े मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष, X प्रोफाइल में नाम के आगे जोड़ा-मोदी का परिवार

BJP की मुहिम में जुड़े मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष, X प्रोफाइल में नाम के आगे जोड़ा-मोदी का परिवार - BJP President and Chief Minister join Modi ka pariwar campaign
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकांटस  X प्रोफाइल में नाम के आगे लिखा मोदी का परिवार।  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने  सोशल मीडिया पर भाजपा की “मोदी का परिवार” मुहिम के तहत अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बायो में मोदी का परिवार लिखा है। इस मुहिम के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी सहित कई बड़े नेताओं ने भी अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लिखा है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को अपना परिवार बताया था जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया पर मोदी  का परिवार नाम की मुहिम शुरू की, इसी मुहिम के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी अपने सोशल मीडिया पर नाम के आगे मोदी का परिवार लिखा।

मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बायो में मोदी का परिवार लिखा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि “मोदी ने पूरे देश को अपना परिवार माना है। प्रधानमंत्री जी का संबोधन जब शुरू होता है तो वह कहते हैं मेरे परिवार जनों,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को अपना परिवार माना है लेकिन लालू यादव से लेकर के जो अपने ही परिवार में समाहित पार्टिया है उनके मन में केवल अपना परिवार है, लेकिन मोदी के मन में पूरा देश एक परिवार है। मेरा परिवार यह कैंपेन भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश के अंदर किया है”।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मन में पूरा देश एक परिवार है और उस परिवार के लिए समर्पित व्यक्तित्व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है,जिन्होंने अपने जीवन के एक-एक पल, एक-एक क्षण इस भारत माता के लिए देश के लिए समाज के लिए गरीबों के कल्याण के लिए लगाया है,ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। उनका विजन वसुदेव कुटुंबकम दुनिया एक परिवार है,यहां तक प दुनिया मे कोरोना के महामारी के संगत में दुनिया को उन्होंने यह कहा ऐसे देश जो मुस्लिम कंट्रीज भी है,उन्हें भी कैसे सहायता की जा सकती है। दुनिया भी एक परिवार है जो भारतीय संस्कृति कहती है,इस आधार पर नरेंद्र मोदी दुनिया के अंदर नेतृत्व कर रहे हैं।
-