गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. bharat jodo yatra rahul gandhi receives bomb threat in indore
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 नवंबर 2022 (12:25 IST)

Bharat Joda Yatra: राहुल गांधी को इंदौर में बम से उड़ाने की धमकी

Bharat Joda Yatra: राहुल गांधी को इंदौर में बम से उड़ाने की धमकी - bharat jodo yatra rahul gandhi receives bomb threat in indore
इंदौर। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवबंर से मध्यप्रदेश में प्रवेश करने जा रही है। यात्रा के प्रदेश में प्रवेश से पहले उस समय हड़कंप मच गया जब शहर की एक मिठाई की दुकान पर पत्र छोड़कर किसी ने राहुल को बम से उड़ाने धमकी दी।
 
जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक मिठाई की दुकान पर धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में इंदौर के खालसा कॉलेज में भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी के रुकने पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पत्र में कहा गया है कि कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी।
 
पत्र में कहा गया है कि नवंबर के आखिरी सप्ताह में बम धमाकों से पूरा शहर दहल उठेगा। राहुल गांधी को भी राजीव गांधी के पास पहुंचा दिया जाएगा। राजवाड़ा को निशाना बनाने की बात भी कही गई है।
 
दुकान संचालक को जैसे ही यह पत्र मिला उसने तुरंत इस संबंध में पुलिस से संपर्क किया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पत्र छोड़ने वाले की तलाश कर रही है।
 
ये भी पढ़ें
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए तुषार गांधी, कांग्रेस ने बताया 'ऐतिहासिक'