शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. after death of tribal youth in Khargone, mob vandalized the police station
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 सितम्बर 2021 (12:53 IST)

नीमच के बाद खरगोन में आदिवासी युवक की मौत के बाद बवाल, भीड़ ने थाने में की तोड़फोड़

नीमच के बाद खरगोन में आदिवासी युवक की मौत के बाद बवाल, भीड़ ने थाने में की तोड़फोड़ - after death of tribal youth in Khargone, mob vandalized the police station
खरगोन। खरगोन जिले के बिस्टान में आदिवासी युवक की मौत के बाद मंगलवार सुबह बवाल मच गया। ग्रामीणों ने बिस्टान थाने पर पहुंचकर जमकर पथराव किया।
 
जानकारी के मुताबिक आक्रोशित भीड़ ने पथराव किया और वाहनों को नुकसान पहुंचाया। पुलिस के वाहन को पलट दिया गया। खरगोन से अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रण में है। लोग पिछले दिनों लूट के मामले में गिरफ्तार एक आदिवासी युवक की मौत से आक्रोशित थे। 
 
इसी बात से नाराज मंगलवार की सुबह बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के महिला-पुरुषों ने जमकर उत्पात मचाकर बिस्टान थाने में पथराव कर दिया। थाने में मौजूद स्टाफ कर्मचारी जान बचाकर बाहर भागे। इस घटना में पुलिस जवान भी घायल हुए हैं।
इसके बाद पुलिस बल ने आंसू गैस के गोले छोड़े और भीड़ को खदेड़ा। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व झगड़ी घाट पर लूट के मामले में पुलिस ने ग्राम खेरकुंडी के 12 लोगों को पकड़ा था। इनमें से एक आरोपी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस थाने में प्रदर्शन किया। इस बीच, घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। 
उल्लेखनीय है कि हाल ही मध्यप्रदेश के ही नीमच जिले में कुछ असामाजिक तत्वों ने आदिवासी युवक कन्हैया को गाड़ी से बांधकर घसीटा था। उसके साथ मारपीट भी की गई थी। इस घटना में युवक कन्हैया की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात के आदिवासी इस घटना के विरोध में नीमच में बड़ी संख्या में जुटे थे। 
ये भी पढ़ें
दुष्‍कर्म, हत्‍या और फ‍िर खुद को पति कहने वाले का आत्‍मसमर्पण, कौन है राब‍िया सैफी, क्‍यों मचा है इतना बवाल?