इंदौर में हीरानगर थाने के ASI की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
इंदौर। हीरानगर थाने में पदस्थ ASI अजय सिंह कुशवाह की मंगलवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने दावा किया कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। अजय सिंह कुछ दिनों पहले ही प्रधान आरक्षक से ASI के रूप में पदोन्नत हुए थे। उनकी पत्नी और बेटी ने उन्हें अचेतावस्था में देखा और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि ASI शराब पीने के आदी थे।
हीरानगर थाना प्रभारी अभय नेमा ने कहा कि थाना हीरा नगर में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक अजय सिंह कुशवाह का निधन संभावित हृदयाघात से हुआ है। जहरीली शराब या किसी अन्य शराब की पीने से उनकी मृत्यु के संबंध में भ्रामक सूचना दी गई है। मृत्यु का सही कारण जानने के लिए सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह कुशवाहा का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
परिवार का कहना है कि अजय की बेटी दिशा 14 अगस्त को अमेरिका जाने वाली थी। वहां सॉफ्टवेयर कंपनी में उसका सिलेक्शन हुआ है। उसे 1 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप भी मिली है। बेटी का अमेरिका की कंपनी में सिलेक्शन होने के बाद अजय काफी खुश थे। बेटी की फ्लाइट का टिकट बुक करने लिए वह दिल्ली जाने वाले थे। अजय का 17 साल का बेटा भी है।