• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. burj khalifa
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 अगस्त 2021 (13:08 IST)

बुर्ज खलीफा पर खड़ी दिखी महिला, हैरत में पड़े लोग, कंपनी ने जारी की सफाई

बुर्ज खलीफा पर खड़ी दिखी महिला, हैरत में पड़े लोग, कंपनी ने जारी की सफाई | burj khalifa
दुबई। यहां स्‍थित दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर एक विज्ञापन में एयरलाइंस की यूनिफॉर्म पहने और हाथ में कुछ तख्तियां लिए एक महिला लिए नजर आ रही है। संयुक्त अरब अमीरात की एयरलाइन कंपनी एमिरेट्स का यह विज्ञापन चर्चा में है। पूरे विज्ञापन को देखने पर पता चलेगा कि महिला दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा के शीर्ष पर खड़ी हुई है।

 
जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ तो विज्ञापन कंपनी को सफाई जारी करनी पड़ी। पेशेवर स्कायडायविंग इंस्ट्रक्टर निकोल स्मिथ लुडविक 30 सेकंड लंबे इस वीडियो में नजर आ रही हैं। एयरलाइन कंपनी का विज्ञापन करती हुई कुछ तख्तियां एड की शुरुआत में वे दिखा रही हैं, लेकिन कुछ ही क्षणों बाद कैमरा पीछे जाता है, तो पता लगता है कि लुडविक बुर्ज खलीफा के शीर्ष पर हैं। इसके बाद वीडियो में दुबई शहर का एक शानदार नजारा दिखाई पड़ता है। अब इस एड के सामने आने के बाद कई इंटरनेट यूजर्स वीडियो की सत्यता पर सवाल उठाने लगे थे।
 
ट्विटर पर एमिरेट्स ने बीते दिन इन आरोपों का जवाब दिया। एयरलाइन कंपनी ने एक वीडियो शेयर किया, जो दिखाता है कि एक वास्तव में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर शूट किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने पोस्ट के जरिए एड से जुड़ी कई खास जानकारियां भी साझा की हैं। कंपनी ने बताया कि शीर्ष पर एड शूट करने के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार किया गया थाजिसमें एक्ट्रेस के खड़े होने के लिए एक खंभा तैयार किया गया था और 5 घंटों में शूटिंग पूरी हुई थी।
ये भी पढ़ें
अगर आपके पास हैं 1 से ज्यादा बैंक अकाउंट, तो हो सकते हैं 5 बड़े नुकसान